बाबा साहब के आदर्शों में चलने की जरूरत: रेनू शाह


वैढ़न,सिंगरौली। डॉ॰ भीमराव अंबेडकर बाबा साहब की पुण्यतिथि पर  प्रदेश व जिला कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में  अंबेडकर चौक वर्णन में  माल्यार्पण कर बाबा साहब को याद किया गया  बाबा साहब ने भारत के विकास में बड़ा योगदान रहा है उक्त अवसर पर  पूर्व महापौर रेनू शाह ने कहा कि एक अर्थशास्त्री, समाजशास्त्री, शिक्षाविद् और कानून के जानकार के तौर पर अंबेडकर ने आधुनिक भारत की नींव रखी थी  सामाजिक मान्यता को मिटाने के लिये उन्होंने काम किया, अमित द्विवेदी (प्रदेश सचिब)प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने कहा कि बॉम्बे हाई कोर्ट में वकालत करने के दौरान उनकी सामाजिक स्थिति को बढ़ाने के लिये समाज में अस्पृश्यों को ऊपर उठाने के लिये उन्होंने विरोध किया। दलित वर्ग के जातिच्युतता लोगों के कल्याण और उनके सामाजिक-आर्थिक सुधार के लिये अस्पृश्यों के बीच शिक्षा को बढ़ावा देने के लिये 'बहिष्कृत हितकरनी सभाÓ कहे जाने वाले एक कार्यक्रम का आयोजन किया था राम शिरोमण सावाल प्रदेश उपाध्यक्ष पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ ने अपने विचारों को रखते हुए कहा कि मूक नायक, बहिष्कृत भारत और जनता समरुपता जैसे विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजन द्वारा उन्होंने दलित अधिकारों की भी रक्षा की।
उन्होंने एक सक्रिय सार्वजनिक आंदोलन की शुरुआत की,  रमाशंकर शुक्ल कार्यवाहक अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी ने बाबा साहब को याद करते हुए कहा कि दलित वर्ग के अस्पृश्य लोगों के लिये सीट आरक्षित करने के लिये पूना संधि के द्वारा उन्होंने अलग निर्वाचक मंडल की माँग की, ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू प्रदेश उपाध्यक्ष परिवहन प्रकोष्ठ ने बाबा साहब की याद में अपने विचार रखते हुए कहा कि 15 अगस्त 1947 को भारत की स्वतंत्रता के बाद पहले कानून मंत्री के रूप में सेवा देने के लिये उन्हें काँग्रेस सरकार द्वारा आमंत्रित किया गया था उक्त अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी व कांग्रेसी कार्यकर्ताओं में रेनू शाह(पूर्व महापौर), अमित द्विवेदी (प्रदेश सचिव) मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी, राम शिरोमण साहवाल (प्रदेश उपाध्यक्ष) पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ ,रमाशंकर शुक्ल (कार्यवाहक अध्यक्ष) जिला कांग्रेस कमेटी,अशोक साह (पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष), ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू (प्रदेश उपाध्यक्ष )परिवहन प्रकोष्ठ ,राम गोपाल पाल (जिला अध्यक्ष) असंगठित कामगार कांग्रेस ,अशोक कुमार जायसवाल (कार्यवाहक अध्यक्ष)किसान कांग्रेस,डॉ प्रकाश शाह , उसैद हसन सिद्दीकी ,अखिलेश कुमार पांडे ,केडी सिंह ,बृजेंद्र शाह, प्रहलाद शाह, रविंद्र पटेल ,रामाश्रय शाह, विजेंद्र कुमार साह ,रविकांत सोनी ,शिव नारायण कुशवाहा ,प्रदीप चौबे,  निर्मल उपाध्याय ,संदीप शाह, श्याम बिहारी नापित ,पंकज पाठक, प्रिंस पाठक ,अशोक कुमार तिवारी, रमाशंकर पनिका ,गुड्डू गुप्ता सहित कई कांग्रेस पदाधिकारी मौजूद रहे।