असम-त्रिपुरा के बाद मेघालय में भी इंटरनेट बंद


गुवाहाटी। असम में नागरिकता विधेयक को लेकर विरोध और तेज हो गया है। गुवाहाटी में हजारों लोग कफ्र्यू का उल्लंघन करते हुए गुरुवार को सड़क पर उतर आए और कई स्थानों पर स्थिति को काबू में करने के लिए पुलिस को गोलियां भी चलानी पड़ी। 
मंत्री के घर हमला
प्रदर्शनकारियों ने सोनितपुर के बेहली में असम के हथकरघा मंत्री रंजीत दत्ता के आवास पर हमला कर दिया और जमकर पथराव किया। डिब्रूगढ़ के चाबुआ में स्थानीय विधायक विनोद हजारिका के आवास को प्रदर्शनकारियों ने जला दिया। इमारत में खड़े वाहनों को प्रदर्शनकारियों ने जला दिया। वहीं, भाजपा विधायक पद्मा हजारिका के घर पर प्रदर्शनकारियों ने आग लगा दी।
कई जगह फायरिंग
असम के हेतीगांव, लचितनगर, डाउनटाउन, गणेशगुरी और लालुंगांव समेत गुवाहाटी में कई स्थानों पर पुलिस फायरिंग की खबर है। तेजपुर के माधवधाम में उस समय फायरिंग करनी पड़ी जब एक व्यक्ति ने प्रदर्शनकारियों के एक समूह में अपने वाहन को घुसा दिया, जिससे चार लोग घायल हो गए। प्रदर्शनकारियों ने उस व्यक्ति पर हमला किया और उसके वाहन को जला दिया।
कई इलाकों में कफ्र्यू
जोरहाट, गोलाघाट, तिनसुकिया और चराईदेव जिलों में रात का कफ्र्यू लगाया गया है। गुवाहाटी और डिब्रूगढ़ में अनिश्चितकालीन कफ्र्यू लागू है। गुवाहाटी को छावनी में तब्दील कर दिया गया है। वहां प्रत्येक नुक्कड़ और चौराहे पर सेना, अद्र्धसैनिक बल और राज्य पुलिस के जवान तैनात हैं।
डीजीपी के काफिले पर पथराव
प्रदर्शनकारियों ने असम के डीजीपी भास्कर ज्योति महंत के काफिले पर पथराव किया। हमले के वक्त डीजीपी शहर का दौरा कर रहे थे। उधर, स्थिति से निपटने में नाकाम गुवाहाटी के पुलिस आयुक्त दीपक कुमार को हटा दिया गया है और उनके स्थान पर मुन्ना प्रसाद गुप्ता को नियुक्त किया गया है। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक मुकेश अग्रवाल का स्थानांतरण एडीजीपी (सीआईडी) के रूप में किया गया और जीपी सिंह को उनका प्रभार दिया गया है।
बस टर्मिनल को आग लगाई
असम के डिब्रूगढ़ में प्रदर्शनकारियों ने असम राज्य परिवहन निगम के बस टर्मिनल को आग लगा दी। सेना और दमकल कर्मी मौके पर पहुंचे और आग को बुझाया। हालांकि, घटना में परिसर को ज्यादा नुकसान नहीं पहुंचा है।
संघ दफ्तरों पर हमले
राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के एक अधिकारी ने बताया कि डिब्रूगढ़, साद्या और तेजपुर में संघ कार्यालयों पर हमले हुए हैं। तेजपुर में भाजपा कार्यालय पर भी हमले हुए।
चाय बागानों में काम बंद
लखीमपुर और चराईदेव जिलों के चाय बागानों में श्रमिकों ने काम करना बंद कर दिया है। इसके अलावा गोलाघाट के नुमालीगढ़ और तिनसुकिया जिलों के कुछ इलाकों में भी श्रमिकों ने काम करना बंद कर दिया है। राज्य के सभी शैक्षणिक संस्थान बंद हैं।
किसान नेता अखिल गोगोई गिरफ्तार
असम में आरटीआई कार्यकर्ता और किसान नेता अखिल गोगोई को जोरहाट से ऐहतियातन गिरफ्तार कर लिया गया। इससे पहले गोगोई जोरहाट के उपायुक्त कार्यालय के बाहर धरने पर बैठे थे, उनके साथ लगभग 3,000 लोग थे। जैसे ही उनका धरना खत्म हुआ उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।
मेघालय में इंटरनेट बंद
मेघालय में मोबाइल इंटरनेट और संदेश भेजने की सेवा को 48 घंटे के लिए बंद किया गया।  राज्य की राजधानी में दो पुलिस थानों में हिंसा के चलते कफ्र्यू लगा दिया गया है। जिला उपायुक्त ने बताया कि 20 इलाकों में अनिश्चितकाल तक कफ्र्यू लागू रहेगा।
एसएस/ईएमएस)13दिसंबर2019