असल घटनाओं को लेकर आ रही रानी  'मर्दानी 2' 


मुंबई । इन दिनों बॉलीवुड की कई बड़ी फिल्मों को लेकर चर्चाएं हैं। इसी बीच रानी मुखर्जी दूसरी फिल्म 'मर्दानी 2' लेकर आ रही हैं।रानी इस फिल्म को महिलाओं के खिलाफ होने वाले अपराधों के प्रति अपना गुस्सा व्यक्त करने का जरिया मानती हैं। उन्हें खुशी हैं कि इन फिल्मों से बहादुर महिला पुलिस की असल छवि पेश होगी। मर्दानी' फ्रेंचाइजी की हर फिल्म में रानी एक तेज-तर्रार महिला पुलिस अधिकारी शिवानी शिवाजी रॉय के मुख्य किरदार में हैं। रानी ने इंटरव्यू में 'मर्दानी 2' को लेकर बात की। उन्होंने बताया कि 'मर्दानी महिलाओं के खिलाफ हो रहे अपराधों के खिलाफ लड़ रही एक महिला पर केंद्रित है। मैं इस वास्तविक सिनेमा नहीं कहूंगी लेकिन इसमें जितना संभव हो सके उतने वास्तविक ढंग से सच्ची घटनाओं को दिखाया गया है। रानी कहती हैं कि दर्शकों ने हमेशा पर्दे पर एक साहसी पुरुष पुलिसवाले को देखा है और 'मर्दानी' के साथ मैं उसी अविश्वसनीय छवि वाले पुलिस के उस सांचे को तोड़ने की कोशिश कर रही हूं। रानी ने कहा, 'महिलाओं के खिलाफ होने वाले अपराधों ने हमेशा से मुझे विचलित किया है। 2012 के निर्भया कांड के बाद मुझे महिला सुरक्षा जैसे सामाजिक मुद्दे के बारे में बात करने और कुछ करने की जरुरत महसूस हुई। उस घटना के प्रति हमारे गुस्से की उपज थी प्रदीप सरकार द्वारा निर्देशित 2014 में आई 'मर्दानी। मर्दानी 2' की रिलीज़ के लिए तैयार रानी का मानना है कि एक कलाकार के रूप में अपनी पीड़ा व्यक्त करने का सबसे अच्छा माध्यम सिनेमा है।