आपस में टकराए कोयला लोड तीन वाहन, मोरवा, गोरबी मार्ग में घंटो लगा रहा जाम


काल चिंतन संवाददाता,
मोरवा,सिंगरोली। गोरबी मोरवा रोड पर तीन कोयला लोड वाहन आपस में भिड़ गये जिससे घंटों तक जाम लगा रहा।  मौके पर गोरबी पुलिस ने पहुंचकर वाहन मालिकों को समझा-बिुझाकर जाम खुलवाया। 
हासिल जानकारी के अनुसार मंगलवार दोपहर गोरबी बस्ती इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप के समीप 02 कोयला लोड ट्रेलर व एक मिर्जापुर हेतु कोयला लोड बॉडी गाड़ी की आपस में भिड़त हो गई जिससे मोरवा-गोरबी मार्ग पर कई घंटो तक वाहनों के पहिये रूके रहे। बॉडी गाड़ी क्रमांक यूपी 63 एटी 2010 जो ब्लॉक बी खदान से कोयला लोड कर ट्रेलर मोरवा साइडिंग जा रहा था वही बॉडी गाड़ी मिर्जापुर जा रही थी तभी अचानक एक अनियंत्रित ट्रेलर जो जयंत खदान से कोयला लोड कर महदेईया साइडिंग खाली करने आ रहा था तभी गोरबी बस्ती इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप के समीप तीनों वाहनों कि एक-दूसरे से जोरदार टकरा गए घटना मे किसी प्रकार का कोई जानमाल का खतरा नहीं हुआ है सभी वाहनों के चालक व परिचालक सुरक्षित बताए जा रहे हैं किंतु मुख्य सड़क मार्ग पर दुर्घटना होने से कई घंटों तक गोरबी सिंगरौली बरगवां मार्ग पर वाहनों के चक्के रुके रहे। घटना कि खबर लगते ही गोरबी पुलिस मौके पर पहुंच वाहनों के सड़क मार्ग से किनारे कराया गया तब जा कर कहीं आवागमन सुचारू रूप से शुरू हो सका तीसरा वाहन जो जयंत से महदेईया आ रहा था जिसमें कोई क्षतिपूर्ति का होने के कारण उक्त वाहन घटनास्थल से रवाना हो चुका था कम उम्र के ड्राइवर के साथ ही ड्राइवरों कम तनख्वाह देना ट्रेलर मालिकों को पड़ रहा है भारी।