आपकी सरकार आपके द्वार शिविर ग्राम पंचायत रम्पा मे आयोजित


शिविर के दौरान मौक पर ही ग्रामीणो की समस्याओं का किया जा रहा है निराकरण:कलेक्टर
वैढ़न,सिंगरौली। आमजनता के आवेदन पत्रों के निराकरण के लिए जनपद पंचायत बैढ़न के ग्राम पंचायत रंम्पा  में आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में आसपास की ग्राम पंचायतों के आये हुये हितग्राहियों की  समस्याओं का निराकरण षिविर मे उपस्थित अधिकारियो के द्वारा किया गया साथ शासन की जन कल्याणकारी योजनाओं के लाभ से भी पात्र हितग्राहियो को लाभान्वित किराया गया । षिविर के दौरान  कलेक्टर श्री केवीएस चौधरी  ने उपस्थित ग्रामीणो को संबोधित करते हुये कहा कि आमजनता के द्वार जाकर समस्याओं के निराकरण करने तथा विकास योजनाओं की जानकारी देने के साथ ही पात्र हितग्राहियो को योजनाओ के  लाभ से  लाभन्वित  करने के उद्येष्य से इस शिविर का आयोजन किया गया है। आपकी सरकार आपके द्वार शिविर से आमजनता की समस्याओं का मौके पर निराकरण हो रहा है। अब योजनाओं का लाभ लेने तथा समस्याओं के निराकरण के लिए आमजन को कार्यालयो के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं है।
     कलेक्टर ने शासन जन कल्याणकारी योजनाओ से ग्रामीणो को अवगत कराते हुये कहा कि अब इंन्द्रा गृह ज्योति योजना के तहत 100 यूनिट बिजली का उपयोग करने पर बिल सिर्फ 100 रूपयें ही आयेगा। इसके साथ कलेक्टर ने बताया कि गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले परिवारो का शासन द्वारा सत्यापन कराया जा रहा है अपके ग्राम पंचायत के रोजगार सहायक के द्वारा सत्यापन कार्य किया जा रहा जिन गरीबो का नाम गरीबी रेखा मे नही है वे आवेदन कर आपना नाम जुड़वा ले। इसी तरह से नया सवेरा योजना का भी सत्यापन किया जा रहा है आप सब इस योजना में आपना सत्यापन करा ले ताकि शासन द्वारा योजनाओं के माध्यम से प्रदान किये जा रहे लाभ वंचित न हो। कलेक्टर ने अभिभावको से अपने बच्चो को प्रति दिन स्कूल भेजने हेतु प्रेरित किया। इसी तरह से महिलाओ को संस्थागत प्रसव कराने हेतु प्रेरित करते हुये कलेक्टर ने बताया कि चिकित्सालय मे संस्थागत प्रसव कराने  पर शासन द्वारा अर्थिक सहायता भी उपलंब्ध कराई जाती है। साथ गर्भवती महिला को चिकित्सालय तक लाने एवं ले जाने हेतु प्रईवेट वाहनो का भाड़ा भी उपलब्ध कराया जाता है। उन्होने कहा कि गर्भवती महिलये अपना चेकअप निर्धारित समय पर कराती है जिससे यह जानकारी रहती की जच्चा एवं बच्चा को किसी प्रकारण की कोई समस्या तो नही है।  
 शिविर के दौरान महिला बाल विकास विभाग द्वारा आयोजित अन्नप्रसान दिवस पर कलेक्टर के द्वारा नौनिहालो को पौष्टिक अहार चखाकर उनका अन्नप्रासन किया गया। शिविर मे ही 7 बालिकाओ को लाडली लक्ष्मी योजना का प्रमाण पंत्र वितिरित किया गया। इसी तरह से राजस्व विभाग द्वारा  10 किसानो को ऋण पुस्तिका का वितरण एवं पॉच किसानो को स्प्रिंकल पम्प का वितरण किया गया। षिविर के दौरान एसआईएस सरंक्षा प्रदाता कंम्पनी द्वारा दो युवओ को सुरंक्षा गार्ड एवं सुपर वाईजर पद के प्रशिक्षण हेतु चयनित किया। शिविर के दौरान अपर कलेक्टर बी.के पाण्डेंय,एसडीएम रवि मालवीय,जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी बी.के सिंह, वरिष्ट समाजसेवी अनिल सिंह,के.के सिंह सहित जिलाधिकारी उपस्थित रहे।