पूर्व राष्ट्रपति प्रतिभाताई पाटील का मुख्यमंत्री ठाकरे ने किया सम्मान


नागपुर। भारत की पूर्व राष्ट्रपति प्रतिभाताई पाटील के ७५वें वर्ष के उपलक्ष्य में यशवंतराव चव्हाण विभागीय केंद्र की ओर से नागपुर के वसंतराव देशपांडे सभागृह में सत्कार का आयोजन किया गया था. इस अवसर पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा कि आपके १०० साल पूरे होने पर मुझे दोबारा आपका सम्मान करने का अवसर मिले. अपने संबोधन में मुख्यमंत्री उद्धव ने कहा कि शिवसेना प्रमुख किसी दबाव में काम नहीं करते थे और मैं भी नहीं डरता. धमकी देने वालों से भी मैं नहीं डरता. छत्रपति शिवाजी महाराज का नाम लेकर तलवार घुमाने वाले बहुत हैं. पवार और ठाकरे के बीच पारिवारिक नाता रहा है. जब मैं दो साल का था, तब १९६२ में शरद पवार युवा कांग्रेस के अध्यक्ष थे. तभी से हमारे परिवार के साथ पवार साहेब का पुराना रिश्ता है. महाराष्ट्र की महिला और पहली मराठी महिला को राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार घोषित करने के बाद शिवसेना के एनडीए में रहने के बावजूद दिवंगत शिवसेना प्रमुख बालासाहेब ने तुरंत उन्हें समर्थन दिया था.