६०० ग्राम गांजा के साथ एक कारोबारी को बरगवां पुलिस ने किया गिरफ्तार


काल चिंतन संवाददाता,
बरगवां,सिंगरौली। बरगवां पुलिस द्वारा मादक पदार्थों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत बरगवां थाना प्रभारी मनीष त्रिपाठी जी को बड़ी सफलता मिली जब एक गांजा तस्कर करोबारी को धर दबोचा गया।पुलिस से मिली सूचना के अनुसार थाना प्रभारी को मुखबिर द्वारा सूचना मिली की ग्राम सरई से बंधा की ओर एक गाजा तस्कर गांजा लेकर आ रहा है। जिस पर प्रभारी द्वारा एक टीम तैयार कर रवाना किया गया जो गांजा तस्कर के घर के पास घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ा जिसकी तलाशी लेने पर 600 ग्राम गाजा मिला। आरोपी रामप्रकाश बैस के विरुद्ध अपराध क्रमांक 509/19 धारा 8/20 बी  एनडीपीएस एक्टर का अपराध कायम किया जाकर पूछताछ की जा रही है।उक्त आरोपी गाजा लाकर ग्राम बंधा के आसपास गांजे की सप्लाई करता था। जो अस्थाई गाजा तस्कर छोटी-छोटी पुड़िया बना कर स्थानीय लोगों को बेचा करता था। अब इसके पकड़े जाने से गाजा कारोबार में लगाम लगेगी।  उक्त कार्रवाई म उप निरीक्षक सुधाकर सिंह परिहार, बालेंद्र त्यागी के साथ सउपनिरीक्षक आर.के. त्रिपाठी, प्रधान आरक्षक संजीत सिंह, पप्पू सिंह, अरविंद चतुर्वेदी, रमेश प्रसाद, आरक्षक संजय सिंह परिहार, गणेश रावत, अमरदीप सिंह, महिला आरक्षक सुनीता धुर्वे, सैनिक संतोष मिश्रा का सराहनीय योगदान रहा।