३२ लीटर हाथ भट्टी महुआ शराब के साथ दो आरोपियों को बरगवां पुलिस ने किया गिरफ्तार


वैढ़न,सिंगरौली। अवैध नशे के खिलाफ बरगवां थाना प्रभारी मनीष त्रिपाठी द्वारा चलाये जा रहे अभियान के तहत बरगवां पुलिस ने ३२ लीटर महुआ शराब सहित दो लोगों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। 
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ग्रामीणों से बार बार शिकायत आ रही थी कि मझौली डांड़ में अवैध महुआ का शराब बेचने का धंधा चल रहा है  जिसके तहत आज ग्राम मझौली डांड़ में एक टीम रवाना कर दो शराब बना कर बेचने वालों  रविकुमार केंवट पिता केशव केंवट और शिवशंकर केंवट पिता लल्लू केंवट निवासी मझौली डांड़ जो दोनों आपस मे रिश्तेदार व पड़ोसी भी है को पकड़ा गया जिनके पास से अवैध हाथ भट्टी महुआ शराब करीब 35 लीटर जप्त की गई साथ में भारी मात्रा में महुआ लहान नष्ट किया गया दोनों शराब तस्करों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत थाने लाकर चलानी कार्यवाही की जा रही है। ए दोनों पूर्व में भी शराब के बनाने व बेचने के जुर्म में गिरफ्तार हो चुके हैं।
 थाना प्रभारी मनीष त्रिपाठी द्वारा लगातार पुलिस कप्तान के निर्देश पर अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ कार्रवाई कर रहे हैं 2 दिन पूर्व ही परशुराम साकेत को 75 लीटर अवैध महुआ शराब के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है और यह कार्रवाई लगातार जारी रहेगी। उपरोक्त कार्रवाई में बरगवां थाने से सहायक उपनिरीक्षक सुरेंद्र यादव, प्रधान आरक्षक संतोष संजीत, उमेश ,विजय, पप्पू, रमेश ,आरक्षक संजयस सिंह परिहार, विकेश, गणेश, एवं महिला आरक्षक सुनीता की भूमिका रही है।