30वीं नैगम संचार सम्मेलन में विंध्याचल को मिले चार उत्कृष्टता पुरस्कार


कार्यकारी निदेशक विंध्याचल को सौंपी गयी शील्ड एवं प्रशस्ति पत्र 
काल चिंतन संवाददाता
वैढ़न,सिंगरौली। एनटीपीसी की विंध्याचल परियोजना ने एनटीपीसी सिपत मे हुए 30वीं नैगम संचार सम्मेलन में अलग अलग श्रेणिओं में चार पुरस्कार हासिल कर रिकार्ड बनाया। विंध्याचल को क्राइसिस कम्यूनिकेशन में प्रथम,एक्सिबिशन में भी प्रथम, फीचर स्टोरी में तृतीय एवं ई-मैगजीन में प्रथम पुरस्कार से नवाजा गया। इन पुरस्कारों को प्राप्त कर एनटीपीसी विंध्याचल नें नैगम स्तर पर एनटीपीसी उत्तरी क्षेत्र का नाम रोशन किया। 
महाप्रबंधक(मानव संसाधन) श्री उत्तम लाल एवं सहायक प्रबन्धक(मानव संसाधन-नैगम सम्प्रेषण) श्री एल.एम. पाण्डेय एवं कार्यपालक (नैगम सम्प्रेषण) सुश्री राधिका चुगने संयुक्त रूप से  शील्डएवं प्रशस्ति पत्र कार्यकारी निदेशक (विंध्याचल) श्री देबाशीष सेन को सौंपी। 
नैगम सम्प्रेषण एवं जनसम्पर्क के क्षेत्र में एनटीपीसी-विंध्याचल को नैगम स्तर के अलग-अलग कैटेगरी में चार पुरस्कार हासिल होने पर विंध्याचल के कार्यकारी निदेशक श्री देबाशीष सेनने टीम विंध्याचल एवं मानव संसाधन-नैगम सम्प्रेषण की टीम को बधाई दी एवं विश्वास व्यक्त किया कि टीम विंध्याचल के संयुक्त प्रयासों से एनटीपीसी विंध्याचल भविष्य में हर क्षेत्र में और बेहतर प्रदर्शन कर नए आयाम स्थापित करती रहेगी।