उन्‍नाव में डीएम के सामने अंग्रेजी नहीं पढ़ पाईं इंग्लिश टीचर


उन्‍नाव। यूपी के उन्‍नाव जिले में डीएम देवेंद्र पांडे चौरा गांव में स्थित एक सरकारी स्‍कूल में शुक्रवार को औचक निरीक्षण के लिए पहुंचे। जांच के दौरान डीएम देवेंद्र पांडे ने जब स्‍कूल में अंग्रेजी पढ़ाने वाली महिला टीचर से इंग्लिश की कुछ लाइनें का पढ़ने को कहा तो वह नहीं पढ़ पाईं। यही नहीं उनकी क्‍लास के बच्‍चे भी अंग्रेजी नहीं पढ़ पाए। इसके बाद ही डीएम ने महिला टीचर को सस्‍पेंड करने का आदेश दिया है। दरअसल स्‍कूल में न‍िरीक्षण के दौरान डीएम और बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रदीप कुमार पांडे ने कुछ बच्‍चों से इंग्लिश की किताब पढ़ने के लिए कहा। जब बच्‍चे किताब नहीं पढ़ पाए तो उन्‍होंने कक्षा 6 से 8 तक इंग्लिश पढ़ाने वाली शिक्ष‍िका राजकुमारी से कहा कि वह छात्रों के लिए एक चैप्‍टर पढ़ें। वहीं टेस्‍ट के दौरान टीचर राजकुमारी भी वह चैप्‍टर नहीं पढ़ पाईं। इसके बाद डीएम ने स्‍कूल की ही एक अन्‍य टीचर से कहा कि वह यह चैप्‍टर पढ़ें। दूसरी टीचर ने कहा कि वह अपना चश्‍मा घर भूल आई हैं, इसलिए वह पढ़ नहीं सकती हैं। बताया गया ‎कि शिक्षकों की इस लापरवाही पर डीएम भड़क गए और उन्‍होंने दोनों शिक्षकों को सस्‍पेंड करने का आदेश दिया। डीएम ने शिक्षकों से कहा, "मैं आपसे अनुवाद करने को नहीं कह रहा हूं। सिर्फ एक‍ पाठ पढ़ने के लिए कह रहा हूं। ले‎किन आप टीचर होते हुए भी पढ़ा नहीं पा रही हैं। आपने बीए किया है, बीटीसी किया है।"  इसके बाद डीएम देवेंद्र पांडे ने बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रदीप कुमार से तत्‍काल शिक्षकों को सस्‍पेंड करने के लिए कहा। हालां‎कि इस घटना का विडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। स्‍थानीय लोगों ने डीएम के इस कदम की प्रशंसा की है। यह घटना उन्‍नाव के सिकंदरपुर सरौसी सरकार स्‍कूल की है।