सीधी/सिंगरौली एनएच-39 की पुल हुई ध्वस्त,

देवसर जियावन (सेमरा नदी) की पुल का टेक्नो यूनिक कंपनी के द्वारा कराया गया था काम

पुरानी पुल के पहले ही टूटी नई पुल वर्षों से बनी पुल पर चलते हैं भारी वाहन

भाजपा और कांग्रेश के कमीशन खोरी के चलते हुए घटिया निर्माण का दुर्दशा झेल रही आम जनता

 


सिंगरौली/देवसर, आम आदमी पार्टी के लोकसभा मीडिया प्रभारी  विवेक सोनी ने भाजपा और कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा है ।कि मध्यप्रदेश में 15 वर्षों से भाजपा के हाथों में शासन सत्ता थी केंद्र में एक पंचवर्षीय भाजपा सत्ता में रहते हुए दूसरे पंचवर्षीय भी बरकरार है ।और मध्य प्रदेश के सीधी संसदीय क्षेत्र में दो पंचवर्षीय से भारतीय जनता पार्टी की सांसद बरकरार हैं। निर्माणाधीन एनएच-39 का कार्य लगभग 10 वर्षों से चल रहा है ।जो कि ठप्प पड़ा हुआ है। और मध्य प्रदेश में 1 वर्षों से सत्ता में आई कांग्रेस की सरकार भी NH-39 सीधी सिंगरौली को नजरअंदाज कर रही है ।सत्ताधारी नेता केवल ट्रांसफर  उद्योग चला रहे हैं और इस सड़क में हो रहे दुर्दशा का आम जनता को खामियाजा भुगतना पड़ रहा है और शासन प्रशासन भी चुप्पी साधे बैठा हुआ है। देखना यह दिलचस्प होगा कि सीधी सिंगरौली रोड का काम लगभग 75 परसेंट कंप्लीट बताया जाता है ।लेकिन जो काम कंप्लीट हुआ है उसका जीता जागता उदाहरण देवसर ब्लाक के जियावन ग्राम पंचायत में सेमरा नदी में जो पुल का निर्माण कराया गया है वह पुल रोड कंप्लीट होने से पहले पूरी तरह बीच में ध्वस्त होकर टूट गई है और इस हुए घटिया निर्माण का दुर्दशा आम जनता को भोगना पड़ रहा है।

देखना दिलचस्प होगा कि ऐसे में और निर्माणाधीन पुल जो कंपनी के द्वारा बनकर कंप्लीट हो गई हैं या फिर जो कंपनी बनाने वाली है तो कमीशन खोरी के चलते यदि यही रवैया रहा तो किसी भी समय किसी भी व्यक्ति के घर का इस सड़क दुर्घटना में चिराग बुझ सकता है।आम आदमी पार्टी पूरी तरह से इस व्यवस्था के खिलाफ है और इस फोर लाइन सड़क के बारे में शासन प्रशासन को अवगत भी कराया गया है लेकिन 15 वर्षों के भाजपा के के बाद सत्ता में आई कांग्रेस की सरकार भी एनएच-39 सीधी सिंगरौली के लिए नाकाम साबित हो रही है आम आदमी पार्टी इस लड़ाई को पूरी मजबूती से लड़ने के लिए तैयार है यदि प्रशासन इस पर कठोर कदम नहीं उठाता तो आम आदमी पार्टी धरना करने के लिए मजबूर हो जाएगी