निरोगी काया अभियान के अंतर्गत वृहद योगा कार्यक्रम का आयोजन

बेहतर स्वास्थ्य केन्द्र लिए योग जरूरी-डॉ0 एन0के0 जैन



 



काल चिंतन संवाददाता,
वैढ़न,सिंगरौली। निरोगी काया अभियान के अंतर्गत आज प्रात: 9:30 बजे से जिला चिकित्सालय कम ट्रामा सेंटर प्रांगण में एक वृहद योगा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। योगा कार्यक्रम में प्रशिक्षक के रूप में श्रीमती नीता विश्वकर्मा जिलाध्यक्ष पंताजलि योग समिति सिंगरौली, श्री सुनील योगी ब्लाक समन्वयक योग समिति देवसर, श्री नंदू गुप्ता ब्रहमकुमारी आश्रम सिंगरौली द्वारा सर्वप्रथम ईश्वर की प्रार्थना से प्रारंभ किया गया। उसके उपरांत योगा के 8 क्रियाकलापों को विधिवत विधि-विधान से लगभग 60-65 प्रतिभागियों को 8 विधियों में योग कराया गया। उक्त अवसर पर उपस्थित डॉ0 एन0के0 जैन सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक द्वारा कहा गया कि योग एक ऐसा बेहतर साधन है जो बेहतर स्वास्थ्य के लिए जरूरी है। यदि प्रत्येक व्यक्ति प्रतिदिन योग को अपना ले तो बीमारियों होने की संभावनायें कम हो जायेंगी। श्रीमती नीता विश्वकर्मा जिलाध्यक्ष पतांजलि योग समिति सिंगरौली द्वारा प्रतिभागियों को बेहतर योग विधि करायी गई एवं उन्होंने योग से होने वाले विभिन्न लाभ के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। उक्त कार्यक्रम में श्री नागेन्द्र सिंह जिला मलेरिया अधिकारी, श्री विपिन द्विवेदी जिला एम0 एण्ड ई0 अधिकारी, संतोष कुमार गुप्ता जिला कम्युनिटी मोबिलाईजर, श्रीमती मंजू ओझा सीनियर स्टाफ नर्स, श्रीमती दुर्गा पाठक स्टाफ नर्स, श्रीमती ज्योति दुबे स्टाफ नर्स, श्रीमती विमला शाह स्टाफ नर्स के साथ ही भारी संख्या में स्वास्थ्य अमला मौजूद रहा।