नाबालिका से ज्यादती का आरोपी चढ़ा मोरवा पुलिस के हत्थे

बहला-फुसलाकर नाबालिका के साथ की थी ज्यादती


 


काल चितंन संवाददाता,
वैढ़न,सिंगरौली। बीते दिनों बहला-फुसलाकर नाबालिका से जाति का आरोपी अंतत: मोरवा पुलिस के हत्थे चढ़ गया। नाबालिका के साथ दुष्कर्म के मामले में मोरवा पुलिस ने आरोपी को रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पीड़िता फूल कुमारी (परिवर्तित नाम) बीते दिनों अपने घर से गायब हो गई थी। जिस पर उनके रिश्तेदारों ने मोरवा थाने में तहरीर भी दर्ज कराई थी। वहीं आरोपी के चंगुल से छूट कर वापस लौटी नाबालिका ने अपने परिजनों को आपबीती बताई, जिसके बाद परिजन नाबालिका को लेकर थाने पहुंच गए। पीड़िता के बयान के आधार को संज्ञान में लेते हुए मोरवा निरीक्षक नागेंद्र प्रताप सिंह द्वारा पुलिस अधीक्षक अभिजीत रंजन के निर्देशन पर टीम गठित कर आरोपी की तलाश में जगह-जगह छापेमारी कर रही थी की मुखबिर द्वारा सूचना पर टीम ने दुष्कर्म के आरोपी मोहर सिंह पिता राम अवतार सिंह गोड़ उम्र 25 वर्ष निवासी कतरिहार को भागते हुए रेलवे स्टेशन से धर दबोचा। उक्त आरोपी को अपराध क्रमांक 490/18  धारा 363, 366, 376(1) आईपीसी एवं 3/4 पॉस्को एक्ट के तहत गिरफ्तार कर पुलिस अभिरक्षा में न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।