लायंस क्लब बैढ़न सिटी द्वारा दिव्यांग बच्चों को ऊनी वस्त्रों का वितरण एवं भंडारे का किया आयोजन


काल चिंतन संवाददाता,
वैढ़न,सिंगरौली।  जिला मुख्यालय स्थित सिद्धी खुर्द (सासन) में संचालित मानव स्पंदन दिव्यांग जन समावेशित आवासीय विद्यालय एवं डे-केयर सेंटर में लायंस क्लब बैढ़न सिटी द्वारा दिव्यांग बच्चों को ठंड के समय का ध्यान रखते हुए ऊनी कपड़ों का वितरण एवं भंडारे का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में दिव्यांग बच्चों के साथ सभी लायन सदस्यों ने मिष्ठान वितरित कर स्वादिष्ट खिचड़ी का लुफ़्त उठाया।वहीं पर कार्यक्रम में संचालित संस्था व लायंस क्लब के मध्य आपसी सहमति से जरूरत की सामग्री के लिए समय-समय पर सहयोग प्रदान करने बात कहीं गई। कार्यक्रम में दिव्यांग बच्चों के चेहरों पर मुस्कुराहट देखकर लायंस क्लब के सदस्यों ने सच्ची लायन सेवा का सुखद अनुभव किया।
कार्यक्रम में इनकी रही उपस्थिति: उक्त अवसर पर लायंस क्लब के अध्यक्ष लायन डॉ.डीके मिश्रा,कोषाध्यक्ष ईमेज ऑफ लायनिज्म डिस्ट्रिक्ट चेयरपर्सन सजन अग्रवाल,रीज़न चेयरपर्सन एमजेएफ लायन एसडी सिंह,ज़ोन चेयरपर्सन लायन विकास गोयनका,हंगर चेयरपर्सन प्रदीप अग्रवाल,प्रोग्राम चेयरपर्सन अशोक केशरवानी,सचिव लायन ऋषभ अग्रवाल,लायन अजय नारायण श्रीवास्तव,लायन संजय ताम्रकार,लायन राकेश कुमार गोयल,लायन संतोष गुप्ता,लायन सुमित पाण्डेय,लायन जनसंपर्क विवेक कुमार त्रिपाठी,लवकुश दुबे,प्रमिला अग्रवाल,पूनम अग्रवाल,आदर्श विकलांग सेवा संघ अध्यक्ष शैलेष मिश्रा,स्पेशल एजुकेटर अंकिता दुबे,केयर टेकर उर्मिला शाह,रसोइया लीलामती जायसवाल,चपरासी संतोष कुमार जायसवाल उपस्थित रहे।