जिला स्तरीय गोपाल पुरस्कार कार्यक्रम का हुआ आयोजन

अधिक से अधिक दूधारू पशुओ को बड़ावा देने हेतु ग्रामीण जनो को करे प्रोत्साहित: तिलक राज सिंह 
काल चिंतन संवाददाता,
वैढ़न,सिंगरौली।  जिला स्तरीय गोपाल पुरस्कार योजना का सुभारंभ जिला पशु चिकित्सालय के प्रांगण मे श्री तिलकराज सिंह पूर्व सांसद एवं कृषि स्थाई समिति के मुख्य अतिथि में एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ऋतुराज के अध्यक्षता मे तथा सिंगरौली विधानसभा के विधायक श्री रामलल्लू वैश्य के विशिष्ट अतिथि मे गुरूवार को शायं 8 बजे आयोजित हुआ।
      इस अवसर पर मुख्य अतिथि के आषंदी से बोलते हुये पूर्व सासंद श्री तिलक राज सिंह ने उपस्थत दूधारू पशु पालको को संबोधित करते हुये कहा कि प्रदेश सरकार की मंशानुसार गौपालको को आत्म निर्भर बनाने हेतु उन्हे दूधारू पशुओ की उपलंब्धता कराये जाने के साथ साथ उनकी एक प्रतियोगिता आयोजित कर अधिक दुग्ध देने वाले गौ वंश एवं भैसो के पालको को पुरस्कृत भी किये जाने का प्रावधान किया गया है। 
      जिसके तहत आज यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है। उन्होने संबंधित विभाग के अधिकारी सहित अमले को अपना यह भी संदेश दिया ि क इस योजना का हर ब्लाक में अधिक से अधिक प्रचार प्रसार कराये तथा देसी नस्ल के भी गाय एवं भैस के दुग्ध उत्पादन को बड़ाने हेतु इनके आहार की विधियो के संबंध में तकनिकी आधार पर पालाको जानकारी से अवगत कराये। ताकि देसी गाय भैस का दुध में वद्वि हो सके।      इसके पूर्व मुख्य अतिथि सहित अतिथियो के द्वारा दीप प्रज्जवलन कर मॉ सरस्वती के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम को मूर्त रूप दिया गया तथा अपने उद्बोधन में विधायक सिंगरौली राम लल्लू वैश्य ने भी इस योजना के प्रति खुशी जाहिर करते हुयें जिले के पशु पालको को प्रेरित करने हेतु अपने विचारो को व्यक्त किया गया। वही जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी के द्वारा भी आगे भी इस योजना को अधिक से अधिक क्रियान्वन कर शासन के मंशानुसार दूधारू पशु पालाको को बड़वा देने हेतु ब्लाक स्तर एवं पंचायत स्तर पर कार्यक्रम की जानकारी देने हेतु कहा गया। साथ ही जिले में बनाई जा रही गौ-षाला के संबंध में अवगत कराया गया।  उप संचालक पशु चिकित्सा डा. डीपी तिवारी के द्वारा अपने उद्बोधन में अतिथियो का स्वागत करते हुये इस योजना के संबंध में बृहद रूप से अवगत कराया गया। 
      गौ वंश मे इन्हे मिला प्रथम पुरस्कार: पंचवटी प्रसार चौबे ग्राम कचनी को 50 हजार रूपयें का प्रथम पुरस्कार एवं राम लल्लू शाह को द्वितीय पुरस्का राशि 25 हजार तथा तृतीय पुरस्कार दुर्गा प्रसाद चौबे ग्राम कचनी राशि 15 हजार  एवं भैसो में प्रथम पुरस्कार ज्ञानेन्द्र कुमार सिंह रूपयें 50 हजार, द्वितीय पुरस्कार पंचवटी प्रसाद चौबे ग्राम कचनी तथा तृतीय पुरस्कार रूपयें 15 हजार का मोहन राम चौबे ग्राम कचनी को प्राप्त हुआ। इस अवसर पर वरिष्ट समाजसेवी अनिल सिंह, अरूण सिंह, डा. आरके जयसवाल, डा. सुमंन्त बर्मा, डा. मिताली दास, सजीव सिंह चौहान, श्रीमती अंगरमती सिंह, केबी सिंह, दीपक सिंह, इंन्द्रजीत सिंह धुर्वे सहित पशु चिकित्सालय के कर्मचारी उपस्थित रहे।