इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी के द्वारा नि:शुल्क में नेत्र परीक्षण शिविर तीसरा चक्र हुआ सम्पन्न 

चिन्हित मोतियाबिंद 220 मरीजों को ऑपरेशन हेतु नि:शुल्क में बस द्वारा भेजा गया चित्रकूट



काल चिंतन संवाददाता,
वैढ़न,सिंगरौली। आज जिला मुख्यालय स्थित सामुदायिक भवन (पुराना जिला अस्प्ताल के सामने) बैढ़न में सुबह 08:00 बजे दोपहर 01:00 बजे तक इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी सिंगरौली अध्यक्ष एवं जिला कलेक्टर  केवीएस चौधरी के दिशा  निर्देशन में रेडक्रास चेयरमैन- राजमोहन श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में नि:शुल्क में विशाल नेत्र शिविर का आयोजन किया गया जिसमें सद्गुरु नेत्र चिकित्सालय चित्रकूट के अनुभवी नेत्र चिकित्सकों द्वारा दूर-दराज से आये हुये कुल 545 मरीजों का नेत्र परीक्षण किया गया और जिसमे नेत्र परीक्षण के दौरान कुल 220 चिन्हित मोतियाबिंद मरीजों को ऑपरेशन हेतु नि:शुल्क में बस द्वारा चित्रकूट भेजा गया ।वही मोरवा के चूरकी गांव के शनि साकेत उम्र 09 वर्ष को दोनों आंख से दिखायी नहीं दे रहा था जो जिला चिकित्सालय के डॉक्टर द्वारा उक्त शिविर में लाया गया और उनके एवं अनुभवी डाक्टरो द्वारा नेत्र परीक्षण किया गया जिसमें दोंनो आँखों मे मोतियाबिंद पाया गया जिसे उपचार एवं आपरेशन हेतु चित्रकूट भेजने की तैयारी की गयी और इतनी कम ही उम्र में मोतियाबिंद कैसे हो गया और चर्चा का विषय बना हुआ है ।वही विगत माह 180 मरीजों का ऑपरेशन हुआ था जिनका पुन: नेत्र परीक्षण कर शिविर में उन्हें नि:शुल्क में चश्में व दवा वितरित की गयी और वही मरीजों के साथ एक सहयोगी भी गये जिसमे मरीजों को इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा नि:शुल्क में रास्ते का भोजन और पीने का पानी का वितरण किया गया ।उक्त विशाल नेत्र शिविर में मुख्य रूप उपस्थिति रेडक्रॉस सोसायटी चेयरमैन- राजमोहन श्रीवास्तव, सचिव- डॉ.डी.के. मिश्रा, वाइस चेयरमैन- डॉ.डी.डी. मिश्रा, मनोज प्रताप सिंह, ब्लड बैंक इंचार्ज- डॉ.आरडी द्विवेदी, एसडी सिंह, अभिलाष जैन, मोबिन अंसारी, राजीव सिंह, आर.डी. पाण्डेय, जितेंद्र सिंह, बबिता जैन, अर्चना पाण्डेय, आरती तिवारी, निधि सिंह, ओपीएन सिन्हा, सतीश उप्पल, अमरदीप भारूका, शिवेंद्र पाण्डेय, नदीम सरवर, लवकुश दुबे, शिवम मिश्रा, कोर्डिनेटर- जयप्रकाश दुबे, अरविंद प्रकाश विश्वकर्मा, जमुना सोनी, मिथिलेश मिश्रा, विवेक कुमार त्रिपाठी सहित रेडक्रॉस सोसायटी के अन्य पदाधिकारी व सदस्य मौजूद रहें।