एनटीपीसी विंध्याचल में 17वीं परियोजना स्तरीय प्रोफेशनल सर्कल प्रतियोगिता का आयोजन


काल चिंतन संवाददाता,
वैढ़न,सिंगरौली। राष्ट्र की विशालतम विद्युत सयंत्र एनटीपीसी विंध्याचल में 17वीं परियोजना स्तरीय प्रोफेशनल सर्कल प्रतियोगिता का आयोजन स्टेज-3 सर्विस बिल्डिंग के कान्फ्रेंस हाल में आयोजित किया गया । परियोजना के व्यावसायिक उत्कृष्टता विभाग द्वारा आयोजित 17वीं परियोजना स्तरीय प्रोफेशनल सर्कल प्रतियोगिता में विभिन्न विभागों से कार्यपालकों की कुल 11 टीमों नें भाग लिया। परियोजना के कार्यपालकों की टीमों नें अपने कार्य क्षेत्र तथा स्टेशन स्तर के उद्देश्यों तथा विभाग / स्टेशन / हितधारकों  एवं समाज के लिए किए जा रहे योगदान से संबन्धित प्रस्तुति दी। प्रोफेशनल सर्कल का उद्देश्य ज्ञान साझा करने के माध्यम से कार्यपालकों की व्यावसायिक वृद्धि को बढ़ावा देना है और व्यावसायिक चुनौतियों को पूरा करने की दिशा में उनके प्रयासों का लाभ उठाना है। 
कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि कार्यकारी निदेशक (विंध्याचल) श्री देबाशीष सेन, मुख्य महाप्रबंधक (विंध्याचल), श्री सुनील कुमार एवं अन्य गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति में एनटीपीसी गीत से किया गया। मुख्य अतिथि नें अपने उद्बोधन में एनटीपीसी की कार्यशैली तथा संस्कृति में प्रोफेशनल सर्कल के अमूल्य योगदान की प्रसंशा की तथा उन्होनें सभी प्रतिभागी टीमों को अच्छा प्रदर्शन करने हेतु प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर मुख्य महाप्रबंधक (विंध्याचल) नें अपने विचार प्रकट करते हुये सभी कार्यपालक टीमों से बेहतर प्रदर्शन एवं अपने अन्य साथियों को इस तरह की प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु प्रेरित करने हेतु सुझाव दिया। निर्णायक मण्डल में महाप्रबंधक (ई एम डी), सांतनु कुमार मिश्रा, महाप्रबंधक (प्रचालन), श्री अनिल कुमार एवं अपर महाप्रबंधक (ऐश हैंडलिंग) महेन्द्र कुमार मंगला नें निर्णायक की भूमिका निभाई । निर्णायक मण्डल नें प्रोफेशनल सर्कल की सभी टीमों का प्रस्तुतीकरण, रिसर्च एवं विषय पर कवरेज, लागू करने की क्षमता, प्रत्येक सदस्यों द्वारा प्रस्तुति की प्रतिभा एवं प्रस्तुति में योगदान तथा निर्णायक मण्डल द्वारा पूछे गए प्रश्नो पर दिये गए उत्तर के आधार पर फिनिक्स टीम को प्रथम, दक्षम को द्वितीय एवं प्रयास टीम को तृतीय स्थान से नवाजा गया । परियोजना स्तर पर विजयी प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय विजेता टीमें क्षेत्रीय स्तर पर एनटीपीसी विंध्याचल का प्रतिनिधित्व करेगी।इस प्रोफेशनल सर्कल प्रतियोगिता में कुल 11 टीमों नें भाग लिया, जिसमें फिनिक्स टीम नें यूनिट 2 क्लिंकरिंग केस स्टडी, दक्षम टीम नें डाटा एनलिटिक्स एंड अगुमेंटेसन विथ नॉलेज एंड सेफ़्टी सिमुलेशन एंड हेबिटेक एसस्मेंट एंड मैनेजमेंट तथा प्रयास टीम नें कुलिंग टावर एफीसिएन्सी इंप्रूवमेंट विषय पर अपनी प्रस्तुति दी । इसके अतिरिक्त प्रतियोगिता में अन्य टीमें जैसे- प्रचालन विभाग से लक्ष्य, शक्ति, डायनमस, प्रबुद्ध तथा सीएचपी से स्पार्क, बीएमडी से एन्थाल्पी, ईएमडी से विदद्युत वीजन टीम नें अन्य तकनीकी विषय पर प्रस्तुति दी जबकि मानव संसाधन विभाग की टीम नें फ्यूलिंग एजुकेशन प्रोपेलिंग ग्रोंथ विषय पर प्रस्तुति दी। 
इस अवसर पर कार्यकारी निदेशक (विंध्याचल), श्री देबाशीष सेन एवं मुख्य महाप्रबंधक (विंध्याचल)  श्री सुनील कुमार एवं अन्य महाप्रबंधक नें विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया। इस अवसर पर  प्रतियोगिता के सभी प्रतिभागियों को सम्मान स्वरूप स्मृति चिन्ह भी प्रदान किया गया । साथ ही निर्णायक मण्डल के सभी सदस्यों को भी स्मृति चिन्ह प्रदान कर उनके बेहतर निर्णय की प्रसंशा की गई।कार्यक्रम में मुख्य रूप से महाप्रबंधक (सी एण्ड आई मेंटीनेंस), श्री हरजीत सिंह, महाप्रबंधक (तकनीकी सेवाएँ), श्रीमती संगीता कौशिक,  अपर महाप्रबंधक (मानव संसाधन), श्री स्नेहशीश भट्टाचार्य, अपर महाप्रबंधक, (पी एण्ड एस), श्री रविंद्र सुड़ेहले एवं अपर महाप्रबंधक (बी ई), श्री एस एन पी सिन्हा के साथ-साथ परियोजना के विभागाध्यक्ष, वरिष्ठ अधिकारी एवं प्रतिभागी उपस्थित रहें । कार्यक्रम का संचालन प्रबंधक व्यावसायिक उत्कृष्टता श्री नीरज तिवारी द्वारा सुचारु रूप से किया गया।