बैंक में भी सुरक्षित नहीं पैसा! SBI के खाते से निकले AIIMS के 12 करोड़ रुपए, जानें क्या है मामला


नई दिल्ली।
देश में पैसा बैंकों में भी सुरक्षित नहीं है इसका ताजा उदाहरण यह है कि देश का शीर्ष चिकित्सा संस्थान एम्स भी बैंंकिंग धोखाधड़ी का शिकार हो गया है। जालसाजों ने 'क्लोन किये गये चेक' का कथित तौर पर इस्तेमाल करते हुए एसबीआई में मौजूद इसके दो बैंक खातों से पिछले एक महीने में 12 करोड़ रुपये से अधिक राशि उड़ा ली। आधिकारिक सूत्रों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
सूत्रों ने पीटीआई भाषा को बताया कि यह राशि अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) में मौजूद खातों से अन्य शहरों में स्थित बैंक की शाखाओं से निकाली गई। यहां तक कि इस धोखाधड़ी के प्रकाश में आने बाद भी दोषियों ने पिछले एक हफ्ते में एसबीआई के देहरादून और मुंबई स्थित अन्य शाखाओं से 29 करोड़ रुपये से अधिक राशित उड़ाने की कोशिशें की। इसके लिये उन्होंने कथित तौर पर 'क्लोन किये हुए चेक' का इस्तेमाल किया।