आपकी सरकार आपके द्वार प्राप्त आवेदन पत्रो का समय सीमा में किया जाये निराकरण
काल चिंतन संवाददाता,
वैढ़न,सिंगरौली। कलेक्टर श्री केवीएस चौधरी के द्वारा आपकी सरकार आपके द्वार एवं जनसुनवाई में प्राप्त आवेदनो के साथ साथ सीएम हेल्प लाईन के प्रकरणो का निराकरण जिन विभागीय अधिकारियो के द्वारा निर्धारित समय पर नही किया गया है। उनके विभागो के निराकरण की स्थिति पोर्टल पर लंबित दिख रही है। संबंधित अधिकारियो को निर्देश दिये गये है कि समय सीमा बैठक के पूर्व निर्धारित लक्ष्य के अनुसार आवेदनो का निराकरण किया जाना सुनिश्चित करे।
कलेक्टर ने कहा कि यदि लक्ष्य से कम प्रकरणो का निराकरण समीक्षा बैठक के दौरान पाया गया तो संबंधित अधिकारियो के विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी। उन्होने राजस्व अधिकारियो को निर्देश दिये कि लंबित प्रकरणो का निराकरण समय पर किया जाये। वही पूर्व में हल्कावार पटवारियो को सीमांकन नक्शा तरमीम फौती बटनवारा आदि के प्रकरणो का निराकरण पश्चात पोर्टल पर अपलोड करने का निर्देश दिया गया था। साथ ही लक्ष्य भी निर्धारित किये गये थे। उस स्थिति में पटवारियो द्वारा प्रकरणो का निराकरण कर पोर्टल में अपलोड किया जा रहा है कि नही राजस्व अधिकारी इसकी विशेष निगरानी रखे। प्रति दिवस पोर्टल को चेक कर लक्ष्य के अनुसार प्रकरणो का निराकरण कराया जाना सुनिश्चित करे। साथ ही गौ-शाला निर्माण पीडीएम भवन निर्माण कार्यो के प्रगति के संबंध में बैठक के दौरान अद्यतन जानकारी अपने अपने उपखण्ड की प्रस्तुत करे। कलेक्टर ने यह भी निर्देश दिया कि आगनवाड़ी भवनो एवं डीएमएफ मद से स्वीकृत छात्रावासो, अश्रमो के लिए भूमि उपलंब्धता की आद्यतन जानकारी से भी अवगत कराये।