मतदाता दिवस पर उतकृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी कर्मचारी होंगे सम्मानित
जिला स्तरीय एवं ब्लाक स्तरीय चयन समिति का हुआ गठन
काल चिंतन संवाददाता
वैढ़न,सिंगरौली। मतदाता दिवस पर उतकृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियो कर्मचारियो को पुरस्कृत करने हेतु जिला स्तर एवं ब्लाक स्तर पर समिति का गठन किया गया है। जिला स्तरीय समित के अध्यक्ष जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सिंगरौली होगे। जबकि सदस्य के रूप में जिला षिक्षा अधिकारी, नोडल स्वीप सदस्य, प्राचार्य शासकीय अंग्रणी महाविद्यालय, प्रचार्य उतकृष्ट माध्यमिक विद्यालय बैढ़न एवं डा. एनपी प्रजापित सहायक अध्यापक शासकीय अंग्रणी महाविद्यालय बैढ़न होंगे।इसी तरह से ब्लाक स्तर पर उपखण्ड अधिकारी समिति के अध्यक्ष होगे। एवं सदस्य मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत देवसर एवं चितरंगी, प्राचार्य शासकीय उतकृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय देवसर चितरंगी, तथा दोनो ब्लाको के एक एक बीएलओ सुपरवाईज समिति के सदस्य होगे।