विंध्याचल विंध्याचल में विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर दिव्यांग कर्मचारियों हेतु खेल-कूद प्रतियोगिताओं का आयोजन 


सिंगरौली


मानव संसाधन-कल्याण अनुभाग एवं खेल परिषद, विंध्याचल के संयुक्त तत्वावधान में आज परियोजना के डॉ. अंबेडकर स्टेडियम में प्रातः 09:30 बजे से परियोजना के विभिन्न विभागों/अनुभागों में कार्यरत दिव्यांग कर्मचारियों हेतु विभिन्न खेल-कूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया । इन प्रतियोगिताओं में परियोजना के लगभग 21 दिव्यांग कर्मचारियों ने अपनी प्रतिभागिता दर्ज कराई ।विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर कर्मचारियों हेतु 100 मीटर दौड़, पेनाल्टी शूट, शॉर्ट-पुट, थ्रो द विकेट आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया । इन सभी प्रतियोगिताओं में परियोजना के दिव्यांग कर्मचारियों ने बड़े ही उत्साह एवं उमंग के साथ प्रतिभागिता की । इसके साथ ही दृष्टीबाधित कर्मचारियों हेतु अलग से बाल द बकेट प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया, इसके अंतर्गत दृष्टीबाधित कर्मचारियों को बकेट की आवाज सुनकर बाल को बकेट में डालना था । इन प्रतियोगिताओं के दौरान कर्मचारियों का उत्साह देखते ही बनता था । सभी ने प्रतियोगिता जीतने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया, इसका अनुमान इसी से लगाया जा सकता है कि अधिकांश प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय, तृतीय एवं चतुर्थ स्थान पाने के लिए खिलाड़ियों में टाई रहा और उनके मध्य कई स्थानों के लिए अतिरिक्त प्रयास का अवसर देकर विजेता चुने गए जो इस प्रकार है-


विजेता प्रतिभागियों के नाम













































































































































(01) बॉल एंड बकेट                                          



क्र. सं.



प्रतिभागी का नाम



स्थान           



01



श्री शांति सेमवाल



1st



02



श्री आर. के. मिश्रा



2nd



03



श्री कल्याण सिंह



3rd



(02) शॉट-पुट



क्र. सं.



प्रतिभागी का नाम



स्थान           



01



श्री एल. नायक



1st



02



श्री जे. एस. रावत  



2nd



03



श्री विनोद सिंह



3rd



04



श्री के. पी. के. पात्रो



4th



(03)100 मीटर दौड़



क्र. सं.



प्रतिभागी का नाम



स्थान           



01



श्री ए. के. बेहरा



1st



02



श्री विनोद सिंह



2nd



03



श्री तमकिन अहमद



3rd



04



श्री ए. के. श्रीवास्तव



4th



(04) पेनल्टी शूट-आउट



क्र. सं.



प्रतिभागी का नाम



स्थान           



01



श्री परीक्षित गौर



1st



02



श्री विनोद सिंह



2nd



03



श्री तमकिन अहमद



3rd



04



श्री ए. के. श्रीवास्तव



4th



(05) रन-आउट



क्र. सं.



प्रतिभागी का नाम



स्थान           



01



श्री तमकिन अहमद



1st



02



श्री परीक्षित गौर



2nd



03



श्री किशोर कुनाल सिंह



3rd



04



श्री पी. गिरिश



4th



 


इससे पूर्व प्रातःकाल में खेल-कूद प्रतियोगिताओं के उदघाटन के सुअवसर पर महाप्रबंधक, एस एस सी (उत्तर) श्री विपन कुमार विशिष्ट अतिथि के तौर पर उपस्थित रहे । श्री कुमार ने अपने सम्बोधन के दौरान सभी दिव्यांग कर्मचारियो का उत्साहवर्धन किया एवं इस अवसर पर उपस्थित होने के लिए सभी को सराहा । कार्यक्रम में अपर महाप्रबंधक (मानव संसाधन) श्री स्नेहाशीश भट्टाचार्य भी उपस्थित रहे । उदघाटन सत्र का कार्यक्रम संचालन वित्त विभाग में कार्यरत दिव्यांग कर्मचारी श्री किशोर कुणाल ने किया । 


 


खेल-कूद प्रतियोगिताओं के समापन के अवसर पर महाप्रबंधक (तकनीकी सेवाएँ) श्रीमती संगीता कौशिक मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं । कर्मचारियों को संबोधित करते हुए श्रीमती कौशिक ने सभी कर्मचारियों के उत्साह और जज्बे की सराहना की । साथ ही उन्होने खेल-कूद प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी कर्मचारियों को प्रतिभागिता पुरस्कार से भी सम्मानित किया । इस अवसर पर महाप्रबंधक, एस एस सी (उत्तर) श्री विपन कुमार एवं अपर महाप्रबंधक (मानव संसाधन) श्री स्नेहाशीश भट्टाचार्य भी उपस्थित रहे । अंत में मुख्य अतिथि श्रीमती संगीता कौशिक एवं श्री विपन कुमार के कर-कमलों से विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजयी प्रतिभागियों को स्मृति-चिन्ह देकर सम्मानित किया गया । इस अवसर पर महाप्रबंधक (मानव संसाधन) श्री स्नेहाशीश भट्टाचार्य एवं महासचिव (वीवा) श्री आर पी पटेल भी मंच पर उपस्थित रहे ।


 


इस सम्पूर्ण कार्यक्रम का समन्वयन मानव संसाधन विभाग की ओर से प्रबन्धक (मानव संसाधन-कल्याण) जयवर्धन सिंह शेखावत एवं प्रबन्धक (मानव संसाधन-कर्मचारी लाभ) श्रीमती कामना शर्मा ने किया । खेल परिषद, विंध्याचल की ओर से शीशम कंसल, शुभम दीक्षित, रमाकांत सिंह, स्वामीनाथ एवं श्री अभिषेक ने प्रतियोगिताओं के सफल एवं कुशल संचालन में अपना सक्रिय योगदान दिया ।


 


इससे पूर्व मानव संसाधन विभाग की ओर से दिव्यांग कर्मचारियों हेतु सपरिवार दिनांक 01.12.2019 को माड़ा में विशेष पिकनिक का भी आयोजन किया गया था, जिसमें परियोजना के अनेक दिव्यांग कर्मचारी अपने परिवार के साथ पहुंचे और सभी ने पिकनिक का आनंद उठाया ।