स्वच्छता रैंकिंग पुरुस्कार समारोह में आनंद बिहार रहवासी समिति को मिला तीसरा रैंक


काल चिंतन संवाददाता,
वैढ़न,सिंगरौली ।  जिले में नगर निगम सिंगरौली स्वच्छता को देखते हुए कर्मचारियों के साथ उनकी टीम शहर को स्वच्छ बनाने के लिए कार्य कर रही है । आपको बता दे कि नगरनिगम कमिश्नर शिवेंद्र सिंह के निर्देशन में  स्वच्छता समन्यवक अमित सिंह के नेतृत्व में जिले को स्वच्छ सर्वेक्षण में नंबर वन रैंक लाने का प्रयास उनकी पूरी टीम कार्य कर रही है । साथ ही जिले में जागरूकता रैली , नुक्कड़ नाटक , आमसभा कार्यक्रम कर लोगो को स्वच्छता बनाये रखने हेतु जागरूक किया जा रहा है । इसी क्रम में नगर निगम कॉन्फ्रेंस हाल में दोपहर 12:00 बजे स्वच्छ सर्वेक्षण लीग 2020 अक्टूबर से दिसम्बर 2019 में स्वच्छता रैंकिंग पुरुस्कार समारोह कार्यक्रम रखा गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में कलेक्टर केवीएस चौधरी रहे । जिले को स्वच्छ बनाने व स्वच्छता का संदेश देने वालो को पुरस्कृत किया गया कार्यक्रम में जिन्होंने अपने स्थानों को स्वच्छ रखा पुरुस्कार प्राप्त करने हेतु सम्मिलित हुए जिनमे होटल , हॉस्पिटल , स्कूल , रहवासी समिति , स्वच्छता पेंटिंग , व्यापार मंडल के लोग उपस्थित रहे । इस दौरान कलेक्टर केवीएस चौधरी ने कहा कि सभी लोगो का कर्तव्य व दायित्व है कि अपने शहर को स्वच्छ रखें और एक -  दुसरे को भी प्रेरित करें तथा स्वच्छता समन्यवक अमित सिंह ने कहा कि हम लोग शहर को स्वच्छ बनाने के लिए हमारी पूरी टीम कार्य कर रही है आप सभी लोग हमारा साथ दे स्वंय जागरूक होकर दूसरे को भी जागरूक करने का प्रयास करें । इसी क्रम में आनंद बिहार रहवासी समिति शांतिनगर द्वारा अपने कॉलोनी को स्वच्छ बनाये रखने व स्वच्छता को ध्यान में रखते हुए अच्छा कार्य किया जा रहा था आपको बता दें कि इस समिति के अध्यक्ष सचिन दवे है जो कॉलोनी को स्वच्छ बनाने के लिए व उनकी पूरी टीम सक्रिय होकर कार्य करती है उनकी समिति आनंद बिहार रहवासी को कलेक्टर केवीएस चौधरी , कमिश्नर शिवेंद्र सिंह ने प्रमाण - पत्र व मोमेंटो देकर पुरुस्कृत किया जिसमे सचिव बृजेश शुक्ला , कोषाध्यक्ष प्रभुनाथ महतो उपस्थित रहे । कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने जिले को स्वच्छ बनाने के लिए अपने - अपने सुझाव दिए और नगरनिगम को आश्वत किया कि शहर को हम सभी लोग मिलकर स्वच्छ बनाने के लिए कार्य करेंगे और लोगो को जागरूक करने का प्रयास करेगें ।