पुलिस अधीक्षक की उपस्थिति में महिला अपराध, साइबर क्राइम एवं यातायात दुर्घटनाओं के रोकथाम हेतु नवानगर पुलिस ने किया जागरूकता कार्यक्रम


पुलिस अधीक्षक श्री अभिजीत रंजन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री प्रदीप शेंडे के दिशा निर्देशन में एवं सीएसपी अनिल सोनकर के मार्गदर्शन में नवानगर थाना प्रभारी यूपी सिंह के नेतृत्व में सोमवार की सुबह नवानगर क्षेत्र के अमलोरी परियोजना के ऑफिसर्स क्लब में एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें महिला अपराध, साइबर क्राइम एवं सड़क दुर्घटनाओं के रोकथाम के बारे में विशेष रूप से चर्चा हुई जिसमें लगभग हजारों छात्रों ने हिस्सा लिया।सोमवार की सुबह महिला अपराध एवं साइबर क्राइम व सड़क दुर्घटनाओं के रोकथाम हेतु संपन्न हुए उक्त संगोष्ठी में मुख्य अतिथि के रूप में पुलिस अधीक्षक अभिजीत रंजन मौजूद रहे एवं कार्यक्रम में पहुंचे हजारों छात्र छात्राओं को उद्बोधन करते हुए महिला सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्था, सड़क दुर्घटनाओं के रोकथाम एवं साइबर क्राइम जैसे विशेष अपराधों पर विस्तृत रूप से प्रकाश डाला।उक्त कार्यक्रम नवानगर थाना प्रभारी यूपी सिंह के नेतृत्व में संपन्न हुआ कार्यक्रम की अध्यक्षता अमलोरी सीएसआर के अमरेंद्र कुमार ने किया एवं कार्यक्रम का संचालन यातायात थाना प्रभारी श्री अजय प्रताप सिंह ने किया।वहीं उक्त कार्यक्रम में डीपीएस निगाही के प्राचार्य श्री एसएस थापर, डीएवी निगाही के प्राचार्य श्री राजीव मिश्रा सरस्वती शिशु मंदिर के प्राचार्य श्री राम सजीवन कुशवाहा सहित डीएवी निगाही, डीपीएस निगाही, स्वामी विवेकानंद विद्यालय निगाही, डीएवी अमलोरी, सरस्वती शिशु मंदिर अमलोरी एवं ज्योतिबाराव स्कूल अमलोरी के छात्र-छात्राओं सहित विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाओं ने हिस्सा लिया।


वही कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सिंगरौली पुलिस अधीक्षक श्री अभिजीत रंजन मौजूद रहे साथ ही विशिष्ट अतिथि के रूप में सीएसपी अनिल सोनकर, डीएसपी आकांक्षा जैन एवं डीएसपी अर्चना शर्मा सहित प्रोजेक्ट ऑफिसर अमलोरी इंद्रजीत सिंह, एवं अमलोरी के एरिया मैनेजर के रूप में जेपी दिवेदी एवं एसओपी राजेश चौधरी भी उक्त कार्यक्रम में मौजूद रहकर उक्त कार्यक्रम को सफल बनाया।