फिल्मों से पहले दीया मिर्जा 5000 सैलेरी पर करती थीं नौकरी


मुंबई। हाल ही में एक्ट्रेस दीया मिर्जा 38वां जन्मदिन मना रही हैं। बता दें‎ कि उनका जन्म 9 दिसंबर 1981 को हैदराबाद के तेलंगाना में हुआ था। दरअसल शादी के बाद काफी दिनों तक फिल्मी दुनिया से दूर रहने के बाद दीया ने 2018 में आई रणबीर कपूर स्टारर "संजू"  में उनकी पत्नी का किरदार निभाया था, जिसके बाद वह एक वेब सीरीज "काफिर" में भी नजर आई थीं। बता दें ‎कि उनके पिता फ्रैंक हैंडरिच म्युनिख में एक इंडस्ट्रियल डिजाइनर, आर्किटेक्ट, कलाकार और इंटीरियर डिजाइनर हैं। वहीं उनकी मां दीपा भी इंटीरियर डिजाइनर होने के साथ-साथ लैंडस्केपर भी हैं। बताया गया ‎कि दीया जब 4 साल की थीं तभी उनके माता-पिता के बीच तलाक हो गया और वह अपनी मां के साथ रहने के लिए हैदराबाद आ गईं। यहां आने के बाद उनकी मां दीपा ने अहमद मिर्जा के साथ शादी कर ली, जिसके बाद दीया का नाम दीया मिर्जा पड़ गया। बताया जाता है ‎कि उन्होंने सिर्फ एक्टिंग ही नहीं बल्कि मॉडलिंग की दुनिया में भी काफी नाम कमाया है। साथ ही 2000 में मिस एशिया पैसिफिक रह चुकीं दीया प्रोड्यूसर भी हैं। बता दें ‎कि आर माधवन के साथ 2001 में "रहना है तेरे दिल में" से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत करने वाली दीया दीवानापन, तुम सा नहीं देखा, लगे रहो मुन्ना भाई जैसी फिल्मों में भी नजर आईं हैं। वहीं फिल्मी पारी शुरू करने से पहले दीया नीरज मल्टीमीडिया स्टूडियो नाम के मीडिया फर्म में मार्केटिंग एग्जीक्यूटिव का काम करती थीं। बता दें ‎कि वह जिस वक्त यह काम कर रही थीं। उन्हें 5000 रुपए सैलरी के तौर पर मिलते थे।  वहीं दीया की अपनी पर्सनल में उनका नाम पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब अख्तर के साथ भी जोड़ा गया था। लेकिन बाद में दीया ने शोएब से किसी भी तरह के संबंध होने से इनकार कर दिया था। बता दें दीया मिर्जा और शोएब अख्तर के बीच काफी अच्छी दोस्ती थी, जिसके चलते इन्हें अक्सर ही साथ देखा जाता था, लेकिन दीया ने शोएब अख्तर से शादी की बात को सिरे से नकार दिया ‎था।