कलेक्टर ने निगमायुक्त के साथ मोरवा जोन का किया भ्रमण


आईएचएसडीपी योजना अंतर्गत निर्मित आवासो सहित पेयजल योजना का लिए जायजा
वैढ़न,सिंगरौली। कलेक्टर श्री केवीएस चौधरी के द्वारा नगर पालिक निगम सिंगरौली के मोरवा जोन का आज नगर निगम आयुक्त शिवेन्द्र सिंह के साथ भ्रमण कर निगम द्वारा संचालित योजानओं के क्रियान्वन के संबंध म जानकारी लेने के पश्चात  आवश्यक निर्देश दिये गये। कलेक्टर श्री चौधरी के द्वारा आईएचएसडीपी योजना अंतर्गत  बनाये गये भवनो का अवलोकन किया गया। निगमायुक्त श्री सिंह द्वारा कलेक्टर को  अवगत कराया गया कुछ हितग्राहियो को आवास आवंटित कर दिया गया है। किंतु हितग्राहियो के द्वारा अभी तक आवासो रहना प्रारंभ नही किया गया। साथ ही कुछ हितग्राहियो को द्वारा अभी तक तय  की गई राशि भी जमा नही की गई है। कलेक्टर ने निर्देश दिया कि जिन हितग्राहियो को आवास आवंटित कर दिया गया उन्हे आवासो मे रहने हेतु एवं जिन आवंटियो के द्वारा तय राशि जमा नही की गई है उन्हे राशि जमा करने का नोटिस जारी करे। साथ आवासो में जो कमिया है उन्हे तत्काल दूर कराये।
      तत्पश्चात कलेक्टर द्वारा वृहद जल प्रदाय योजना के तहत पेयजल के संबंध में जानकारी ली गई।तथा निर्देश दिये गये कि वार्डो के जिन  कालोनियो  अभी तक पाईल लाईन नही डाली गई है वहा पर पाईप लाईन डालने का कार्य प्रारंभ कराये। तथा जिन स्थानो पर पाईप लाईन के माध्यम पेयजल की अपूर्ति की जा रही है नियामानुसार राशि जमा कराकर नल कनेक्शन दिया जाना सुनिश्चित करे। कलेक्टर के द्वारा संब्जी मण्डी का भ्रमण कर निर्देश दिये कि व्यापारियो को चबूतरो पर दुकाने लागने के लिए निर्देशित करे। तथा सर्वजनिक स्थलो पर किये गये अतिक्रमणो को भी तत्काल हटाये जाने की कार्यवाही करे।
      कलेक्टर ने भ्रमण के दौरान आम लोगो की समस्याओ को सुनने के पश्चात समस्याओं का निकराण करने हेतु निर्देश दिया गया। भ्रमण के दौरान सहायक कलेक्टर संघप्रिय, राजस्व अधिकारी आरपी वैश्य, सहायक यंत्री आरके जैन, राजस्व निरीक्षक आरबी सिंह आदि उपस्थित रहे।